---Advertisement---

अवधी खबर का असर, त्वरित सड़क निर्माण कार्य कराएं, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग…

1 min read

जनता पत्रकार की कर रही हैं, भूरी-भूरी प्रसंशा…

अयोध्या/फैजाबाद,अवधी खबर (राजू निषाद)। अभी हालही में कुछ दिन पूर्व जनपद अयोध्या के दशरथपुर गौरा गयासपुर संपर्क मार्ग की गड्ढा मुक्ति के नाम पर ईट भराकर तारकोल और गिट्टी का लेपन कराया गया था। जिसकी खबर अवधी खबर में प्रमुखता से चली थीं अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर गड्ढे में ईट की सूचना मिलते ही सम्बंधित सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता मौके पर पहुंचकर अपने सामने पूरा गड्ढा उखड़वा कर एवं ठेकेदार को फटकार लगायी राहगीरों एवं पास पड़ोस के ग्रामवासियों द्वारा बताया गया की वर्षा ऋतू में अज्ञात भारी वाहनों द्वारा गड्ढो में ईट डाला गया था जिसे हटाकर सही किया जा रहा है। 22 नवम्बर को अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग एच.सी. त्रिवेदी एवं सहायक अभियंता शशांक पाण्डेय द्वारा पुरे मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर जनता एवं पत्रकार कि उपस्थिति में निर्माण कार्य कराया गया और सभी सड़को के तमाम गड्ढो को उखाड़कर चेक किया गया कही ईट के टुकड़े नहीं पाए गए एवं कार्य गुणवक्तापूर्ण एवं संतोष जनक पाया गया, इस मार्ग पर कार्य होने से जनता को राहत मिली है। जल्द ही पुरे मार्ग को गड्ढामुक्त करने का आश्वासन भी दिया गया,कार्य तीव्र गति से चल रहा है।

---Advertisement---

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---