ओबीसी महासभा अयोध्या ने सदर उपजिलाधिकारी को जातीय जनगणना सहित विभिन्न मुद्दों पर सौंपा ज्ञापन…
1 min read
ओबीसी महासभा अयोध्या ने सदर उपजिलाधिकारी को जातीय जनगणना सहित विभिन्न मुद्दों पर सौंपा ज्ञापन…
अयोध्या,अवधी खबर (राजू निषाद)। ओबीसी महासभा के नेतृत्व में अयोध्या के उपजिलाधिकारी सदर को ओबीसी महासभा ने विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन में मुख्य रूप से पिछड़ी जातियों की जनगणना कराने, पिछड़ी जातियों की संख्या के अनुपात में भागीदारी देने, मंडल कमीशन की संपूर्ण सिफारिशों को लागू करने, कोलोजियम सिस्टम को समाप्त करने, बढ़ती हुई महंगाई की रोकथाम व देश में बड़े पैमाने पर दलितों,पिछड़ो पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध मांग शामिल हैं। ज्ञापन देने के पूर्व ओबीसी महासभा की बैठक मंडल अध्यक्ष अमर साहनी के आवास पर हुई। बैठक में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुनील निषाद ने कहा कि देश में दलितों, पिछड़ों पर अत्याचार हो रहे हैं जिसे हर हालत में सहन नहीं किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि के तौर पर ओबीसी महासभा जनप्रतिनिधि मोर्चा के प्रदेश प्रभारी प्रदीप निषाद ने कहा कि देश में कोई भी राजनीतिक पार्टी ओबीसी की मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है, आने वाले समय में इन दलों को ओबीसी महासभा सबक सिखाएगी। बैठक की अध्यक्षता ओबीसी महासभा के मंडल अध्यक्ष अमर साहनी व संचालन प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रामनाथ शर्मा ने किया।