यातायात जागरूकता अभियान से सड़क दुर्घटनाओं में आएगी कमी : प्रो.मिथिलेश सिंह
1 min read
वाराणसी (अवधी खबर)। उत्तर प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने हेतु आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज वाराणसी में ” सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह” के तहत नोडल अधिकारी (यातायात सुरक्षा) एवम शारीरिक शिक्षा विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर एवम विभागाध्यक्ष डा मृदुला व्यास के नेतृत्व में क्विज प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता एवम व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह द्वारा मां सरस्वती को पुष्प अर्पित एवम दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रो सिंह ने कहा कि सुरक्षित और सुखद यात्रा के लिए हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। हमेशा सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। साथ ही अपने वाहन को हमेशा सावधानी पूर्वक और नियमों का पालन करते हुए चलाना चाहिए। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऋतु पांडेय,द्वितीय श्वेता गोंड एवम साक्षी सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया,जबकि निबंध प्रतियोगिता में शिवांगी सिंह प्रथम,रिया गुप्ता द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर अमृता पटेल रहीं। लेफ्टिनेंट डा उषा बालचंदानी ने छात्राओं को यातायात नियमों और सड़क पर चलते समय की सावधानियों की जानकारी दिया। डा सुमन मिश्रा तथा डा अनीता सिंह ने भी छात्राओं को विभिन्न जानकारियां प्रदान की। इस अवसर पर अनेक शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डा मृदुला व्यास द्वारा किया गया।
डॉ ओ पी चौधरी
मीडिया प्रभारी