शिक्षा वह संस्था है जिसके द्वारा बच्चे का सर्वांगीण विकास होता है : प्रो० सुधा पाण्डेय
1 min read
वाराणसी (अवधी खबर)। आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के क्रम में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर ‘वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य में मौलाना अबुल कलाम आजाद के शैक्षिक विचारों की प्रासंगिकता’ विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन श्री अग्रसेन कन्या पी०जी० कॉलेज, वाराणसी के परमानन्दपुर परिसर में शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० सुधा पाण्डेय ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षा के द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। प्रो० पाण्डेय ने शिक्षामंत्री के रूप में अबुल कलाम आजाद के शिक्षा के विकास के लिए किये प्रयासों पर प्रकाश डाला। प्रो० पाण्डेय ने अपने वक्तव्य में यह भी बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शामिल बहुत सारे बिन्दु मौलाना अबुल कलाम आजाद के विचारों से ही प्रेरित है।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० मिथिलेश सिंह ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल अक्षर ज्ञान नहीं, बल्कि व्यक्तित्व के चहुँमुखी विकास की एक प्रक्रिया है जो निरन्तर चलती रहती है। शिक्षा का उद्देश्य केवल जीविकोपार्जन न होकर चारित्रिक, अध्यात्मिक एवं नैतिक विकास होना चाहिए । कार्यक्रम के दौरान बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा अमीषा पटेल द्वारा सरस्वती वन्दना तथा छात्राओं द्वारा मौलाना अबुल कलाम आजाद जी से सम्बन्धित चार्ट, पोस्टर आदि का भी प्रदर्शन किया गया। बी०ए० तृतीय सेमेस्टर की छात्रा निधि पटेल ने भी अबुल कलाम आजाद के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में यातायात सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित पोस्टर, क्विज व निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों का स्वागत एवं विषय स्थापना वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ० निशा पाठक, शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा की गयी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० चन्दा रानी व धन्यवाद ज्ञापन शिक्षाशास्त्र विभाग की प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ० अनीता सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गृहविज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो० सुमन मिश्रा, आई.क्यू.ए.सी. की समन्वयक प्रो० कुमुद सिंह एवं विभिन्न विषयों के प्राध्यापकगण तथा बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।
शोभा प्रजापति
सहायक मीडिया प्रभारी