पूर्व मंत्री के बेटे पर फर्जी मुकदमें में निष्पक्ष जांच की उठी मांग.
1 min read
अयोध्या बीकापुर,अवधी खबर (राजू निषाद)। जनपद के तारुन क्षेत्र के अंतर्गत मधुबाला बालिका इंटर कॉलेज पारा गरीब शाह के प्रबंधक दिग्विजय निषाद के ऊपर फर्जी दर्ज हुए मुकदमे की जांच सीओ बीकापुर से निषाद समाज के लोगों ने निष्पक्ष जांच की मांग किया है। मधुबाला बालिका इंटर कॉलेज पारा गरीब शाह के पास तालाब की भूमि पर अज्ञात लोगों द्वारा सागौन के पेड़ काटे जाने के प्रकरण में विद्यालय के प्रधानाचार्य सियाराम निषाद द्वारा 19/09/2022 को तारुन थाना में प्रार्थना पत्र दिया गया था।लेकिन पुलिस की लापरवाही से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। दिनांक 04/10/2022 को पूर्व मंत्री सीताराम निषाद के पुत्र एवं विद्यालय के प्रबंधक विजय निषाद और प्रधानाचार्य सियाराम निषाद,दिलीप मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। इसमें निष्पक्ष जांच और कार्रवाई के लिए निषाद समाज के संभ्रांत बुद्धिजीवियों अधिवक्ता आसाराम निषाद, जिला पंचायत सदस्य हरीश निषाद, श्रीनाथ निषाद, मनजीत निषाद, संजय निषाद, गया प्रसाद निषाद ,पवन निषाद, सहित अन्य लोगों ने सीओ बीकापुर से भेंट वार्ता कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।