---Advertisement---

जंगली सुअर ने आधा दर्जन लोगों को किया घायल

1 min read

अवधी खबर

टाण्डा अम्बेडकर नगर।
सरयु नदी की बाढ़ में बहकर बुधवार की दोपहर बाद एक जंगली सुअर टाण्डा नगर के मोहल्ला छज्जापुर में घुस कर लगभग आधा दर्जन लोगों को घायल कर मोहल्ले के संजय साव के नव निर्मित मकान में घुस गया जहां पर जनता की काफी भीड़ जुट गई। बड़ी मुश्किल से कोतवाली टाण्डा पुलिस व मांझी टोला के लोगों ने जाल आदि के माध्यम से उसे काबू में किया क्षेत्र मे अफरा तफरी मची रही और घण्टों मार्ग भी जाम रहा। जंगली सूअर के हमले से कमला प्रसाद गुप्ता पुत्र महादेव मोहल्ला मीरापुर,विनय पुत्र राम मिलन हयात गंज,चुन्नी लाल हनुमानगढ़ी सहित आधा दर्जन लोगों को हमला कर घायल कर दिया।आस पास की दुकाने भी बन्द हो गयी थी। कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविंद पांडेय, सिपाही वजहुल कमर अंसारी,सजंय यादव व गोताखोर टीम के संरक्षक सुरेंद्र मांझी की टीम ने घंटों मशक्कत करने के बाद जंगली सूअर की कब्जे में आया और फिर उसे बांधकर शहर से बाहर ले गये।

---Advertisement---

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---