---Advertisement---

प्रकृति संरक्षित तो हम सब सुरक्षित : डॉ मधु अग्रवाल

1 min read

प्रकृति संरक्षित तो हम सब सुरक्षित : डॉ मधु अग्रवाल

वाराणसी अवधी खबर। श्री काशी अग्रवाल समाज वाराणसी द्वारा अनेक शैक्षणिक और सामाजिक संस्थाएं संचालित हैं। समाज ने नारी शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उसी का प्रतिफल 1973 में स्थापित श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज वाराणसी भी है,जो अपने स्थापना काल से निरंतर नित नवीन ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहा है। नारी शिक्षा के साथ ही सामाजिक सरोकार से ओतप्रोत यह महाविद्यालय अनवरत स्वास्थ्य,स्वच्छता,पर्यावरण,कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर आयोजित करता रहता है। अभी कुछ माह पूर्व प्रबंध समिति के अध्यक्ष अरूण कुमार अग्रवाल “रुद्रा”के नेतृत्व में परमानंदपुर के 4 आंगनवाड़ी केंद्र को महाविद्यालय की यशस्वी प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह, प्रबंधक डा मधु अग्रवाल,सहायक मंत्री डा रूबी साह सहित अनेक शिक्षकों के साथ गोंद लिया गया है,और उसके समुचित विकास का खाका प्रसार शिक्षा विभाग की डा अर्चना श्रीवास्तव तथा डा नीलू गर्ग द्वारा खींचा गया है। उसी गांव में पहले से ही प्रसार शिक्षा विभाग द्वारा स्वास्थ्य,शिक्षा,गुणवत्ता पूर्ण जीवन हेतु कार्य किया जाता रहा है।

---Advertisement---

श्री श्री 1008 महाराज अग्रसेन जी की सप्ताह व्यापी जयंती समारोह 26 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक (पूज्य बापू एवम पूज्य शास्त्री जी की जयंती) विविध कार्यक्रम अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित किए गए। इसी के अंतर्गत प्रकृति संरक्षण जो वायु,जल,मृदा,वनस्पतियों और जीव जंतुओं से संबंधित है,जिस पर हम सभी का जीवन निर्भर है। प्रकृति सदैव से जीवनदात्री रही है,उसका संरक्षण अति आवश्यक है,तभी हम सभी भी सुरक्षित और स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते हैं। ऐसा विचार महाविद्यालय की प्रबंधक डा मधु अग्रवाल ने 26 सितंबर को पौधारोपण के समय व्यक्त किया। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी और मानविकी संकाय के संकायाध्यक्ष तथा पर्यावरण स्नेही डा ओ पी चौधरी ने बताया कि महाराज की सप्ताह व्यापी जयंती समारोह तथा पूज्य बापू और शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर कुल 50 से भी अधिक पौधे सीता अशोक, सागौन, नीम, अमरूद के लगाए गए और डा चौधरी ने यह भी बताया कि कल विजय दशमी के दिन फूल और अन्य पौधे सुबह महाविद्यालय के परमानंदपुर परिसर में प्रशासनिक भवन के पीछे सहायक मंत्री डा रूबी साह के सुझाव पर रोपे जायेंगे। प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह जो स्वयं पर्यावरण के प्रति सजग रहती हैं,वृक्षारोपण हेतु हमेशा प्रेरित करती रहती हैं,इस कार्य में लगे हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।आज डा ओ पी चौधरी,अजय सिंह,सुनील पटेल,चंद्रकात आदि उपस्थित रहे।

डॉ ओ पी चौधरी
मीडिया प्रभारी

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---