अग्रसेन कॉलेज के 12 प्राध्यापक बने प्रोफेसर
1 min readअग्रसेन कॉलेज के 12 प्राध्यापक बने प्रोफेसर

वाराणसी (अवधी खबर)। श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज वाराणसी के कुल 14 लोगों की स्क्रीनिंग- कम- मूल्यांकन समिति की बैठक शिक्षा निदेशक, उच्च शिक्षा,उत्तर प्रदेश द्वारा नामित प्रो सुधा पांडेय,प्राचार्य, दीन दयाल उपाध्याय पी जी कॉलेज सेवापुरी,वाराणसी की अध्यक्षता में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के गांधी अध्ययन पीठ के सभाकक्ष में संपन्न हुई। प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह सहित डा सुमन मिश्रा, डा आभा सक्सेना, डा अर्चना सिंह (राज शास्त्र), डा रमा पांडेय, डा अर्चना सिंह,डा अनीता सिंह, डा संध्या ओझा, डा कुमुद सिंह, डा आकाश, डा ओ पी चौधरी, डा दुष्यंत सिंह एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर, डा पूनम राय,एसोसिएट प्रोफेसर तथा डा अपर्णा शुक्ला,वरिष्ठ वेतनमान में प्रोन्नत हुए। इस अवसर पर सभी विषय विशेषज्ञ उपस्थित होकर पूर्ण तन्मयता से मूल्यांकन किया,संतुष्ट हो जाने पर हस्ताक्षर कर सभी को बधाई दिया।महाविद्यालय की प्रबंधक डा मधु अग्रवाल स्वयं उपस्थित रहीं,सभी को प्रोन्नति हेतु बधाई देते हुए निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने हेतु अपनी शुभकामनाएं संप्रेषित की। यह जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा ओ पी चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।
डॉ ओ पी चौधरी
मीडिया प्रभारी