अपनी क्षमताओं के अनुरूप लक्ष्य निर्धारित करें डा मुकेश पंथ
1 min readअपनी क्षमताओं के अनुरूप लक्ष्य निर्धारित करें डा मुकेश पंथ

वाराणसी (अवधी खबर)। श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज वाराणसी के परमानंदपुर परिसर में स्थित “करियर एवम काउंसलिंग प्रकोष्ठ” में “करियर काउंसलिंग वे टू फ्यूचर बिल्डिंग “विषयक संगोष्ठी में महात्मा गांधी काशीविद्यापीठ मनोविज्ञान विभाग के सह आचार्य डा मुकेश पंथ ने कहा कि हमें अपना लक्ष्य अपनी क्षमताओं के आधार पर निर्धारित कर प्रतिदिन उसी के अनुरूप कार्य करना चाहिए। हमें अपने करियर की योजना बनाकर चरणबद्ध तरीके से परिश्रम करना चाहिए। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह ने विषय स्थापना करते हुए कहा कि परामर्शन की हमारे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आवश्यकता है।

हमें अपनी रुचियों, अभिक्षमताओं, तथा सीमाओं को जानना बहुत जरूरी है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ सेवायोजन एवम सूचना केंद्र के मदन लाल ने कहा कि हमें कभी हौसला नहीं छोड़ना चाहिए। हमें सही समय पर सही करियर का चयन करना चाहिए। वहीं के अजय गौतम ने भी छात्राओं को करियर संबंधी अनेक टिप्स दिए। प्रकोष्ठ की सह समन्वयक मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डा. आराधना श्रीवास्तव ने संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डा शशिबाला ने किया। इस मौके पर डॉ संध्या ओझा,डा मंजरी श्रीवास्तव, महेंद्र कुमार, जय कुमार कुशवाहा, डा ओ पी चौधरी,बेबी गुप्ता,अजय श्रीवास्तव, सांडली पांडेय, अंशिका तिवारी,प्राची सिंह, तान्या आदि की मौजूदगी रही।
डा ओ पी चौधरी
मीडिया प्रभारी