---Advertisement---

सरकारी अनाज हो रहा है एफसीआई गोदाम से चोरी, कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना

1 min read

सरकारी अनाज हो रहा है एफसीआई गोदाम से चोरी, कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना

लखनऊ। थाना तालकटोरा मीना बेकरी चौराहा एफसीआई गोदाम द्वारा बराबर गरीबों की जेम में डाला जा रहा है डाका। लगातार एफसीआई गोदाम सुर्खियों में बना हुआ है। काफी दिनों से एफसीआई गोदाम में आना वाले राशन का चोरी का खेल जोरों से जारी है। इनमें वहीं आसपास रहने वाले अंकित यादव, प्रदीप सहित अन्य लोग शामिल हैं। प्रतिदिन लाखों रुपए का चपत सरकार को गेहूं अनाज बेच के लगाया जा रहा है। एफसीआई गोदाम थाना तालकटोरा में कल शाम को भी अनाज माफिया गाड़ी से माल लादकर स्कूटी से भागते दिखाई दिए। अवधी खबर की टीम ने उनसे जब पूछताछ किया तो उन लोगों ने बताया गया कि आप हमसे महीना ले लीजिए या अभी 10000- 5000 ले लीजिए छोड़ दीजिए।

---Advertisement---

इस तरह चल रहा है गोदाम से चोरी का बड़ा खेल। एफसीआई गोदाम के पास कुछ लोग बाहर बैठकर गैंग को सक्रिय कर चला रहे हैं। इस संबंध में जब दूरभाष के माध्यम से अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नॉट रिचबल मिला।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---