निर्देशन से आसानी से पाएं अपना लक्ष्य,परमर्शन से पाएं समस्याओं का समाधान : प्रो मिथिलेश सिंह
1 min readनिर्देशन से आसानी से पाएं अपना लक्ष्य,परमर्शन से पाएं समस्याओं का समाधान : प्रो मिथिलेश सिंह

वाराणसी अवधी खबर। श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज वाराणसी के परमानंदपुर परिसर में स्थित “करियर एवम काउंसलिंग प्रकोष्ठ” में कोरोना काल से भौतिक रूप से परामर्शन कार्य बंद था। आज सेवा पखवाड़ा (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से राष्ट्रपिता महात्मा जी की जयंती 2 अक्टूबर,2022 तक) के प्रथम दिवस और विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन कर पुनः भौतिक रूप से परामर्श सेवा की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य तथा वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉ मिथिलेश सिंह एवम समाजशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ आभा सक्सेना ने संयुक्त रूप से किया। प्रो मिथिलेश सिंह,जो इस प्रकोष्ठ का समन्वय स्वयं कर रही हैं,ने निर्देशन एवम परमर्शन की उपयोगिता और आवश्यकता पर प्रकाश डाला। प्रकोष्ठ की सह समन्वयक मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डा. आराधना श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया और बताया कि यह केंद्र महाविद्यालय खुला रहने पर प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक सेवार्थियों के लिए खुला रहेगा।इस मध्य कोई भी छात्रा प्रकोष्ठ में आकर करियर, व्यक्तिगत, व्यवसायिक,पारिवारिक या आवश्यकतानुसार अन्य परामर्श प्राप्त कर सकती हैं। इस मौके पर डा रमा पाण्डेय, डॉ संध्या ओझा, डा शशिबाला, डा विभा सिंह, डा मंजरी श्रीवास्तव, डा ओ पी चौधरी,बेबी गुप्ता,अजय श्रीवास्तव, सांडली पांडेय,अंशिका तिवारी आदि की मौजूदगी रही।
डा ओ पी चौधरी
मीडिया प्रभारी