श्री अग्रसेन कन्या पी०जी० कॉलेज के बुलानाला परिसर में ओजोन दिवस हुआ आयोजन
1 min readश्री अग्रसेन कन्या पी०जी० कॉलेज के बुलानाला परिसर में ओजोन दिवस हुआ आयोजन

वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पी०जी० कॉलेज, वाराणसी के बुलानाला परिसर में आजादी का अमृत महोत्सव एवं वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ओजोन दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० संजय कुमार सिंह ने ओजोन के महत्व एवं संरक्षण पर अपना बोधपूर्ण उद्बोधन प्रस्तुत किया। वनस्पति विज्ञान की छात्राओं दीपिका एवं साक्षी ने पी.पी.टी. के माध्यम ओजोन के निर्माण, उसके क्षय और उसके प्रभाव से होने वाली खतरनाक बीमारियों के बारे में बताया। कुo शान्ता ने ओजोन परत के क्षरण से रोकने के उपायों का कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर छात्राओं द्वारा तैयार किये गये वृत्तचित्र का भी भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० सुनील मिश्रा के सहयोग से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा तैयार किये गये पोस्टर प्रदर्शन का भी प्रस्तुतिकरण किया गया। डॉ० सुनील मिश्र ने ओजोन के कणों की बारीकियों को भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डॉ० बन्दनी, डॉ० जे०पी० शर्मा, डॉ० विभा अग्रवाल, रिया, पूजा, समता, त्रीषा, उजाला, उज्जवला, वर्षा, अर्पिता आदि ने भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ० जे०पी० शर्मा ने किया।