---Advertisement---

वरिष्ठ सपा नेत्री स्नेह लता निषाद ने सादगी से मनाया बच्चों के साथ अपना जन्मदिन…

1 min read

वरिष्ठ सपा नेत्री स्नेह लता निषाद ने सादगी से मनाया बच्चों के साथ अपना जन्मदिन…

अयोध्या,अवधी खबर (राजू निषाद)। विकास खण्ड तारुन ग्राम पंचायत गौरा में नवयुवक जन कल्याण समिति के द्वारा संचालित माता सावित्रीबाई फुले कोचिंग सेंटर के बच्चों और ग्रामीणों के साथ स्नेह लता निषाद समाजसेवी वरिष्ठ नेत्री समाजवादी पार्टी का जन्मदिन बड़ी सादगी के साथ मनाया गया। उन्होंने कोचिंग सेंटर पर शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को पाठ्य सामग्री खिलौने चॉकलेट पेंसिल कॉपी और मिष्ठान,पेड़ वितरण कर अपने जन्मदिन को खास बनाया। पेड़ लगाकर पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया। शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए और उनके संकल्प पूरा करने में मदद करने का आश्वासन कोचिंग सेंटर के संचालक राजू निषाद प्रोफेसर बालक राम विश्वकर्मा आदि को दिया है। संचालक ने सब का आभार व्यक्त करते हुए कहा की शिक्षा की अलग को गांव गांव गली गली में पहुंचाने का कार्य करने का संकल्प लिया है। महिलाओं की शिक्षा और उनकी उन्नति के लिए काम करने का अवसर ढूढा जा रहा है। जिससे ग्रामीण प्रवेश की महिलाओं को आगे बढ़ाने में रोजगार करने में आसान हो इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेंद्र वर्मा , राजकुमार सिंह अपना दल नेता प्रोफ़ेसर बालक रामविश्वकर्मा

---Advertisement---

पवन निषाद, प्रदीप निषाद कांग्रेस नेता, सुरेश राणा मजदूर मंच,रामप्रकाश, सूरज निषाद, पवन निषाद ,फूलमती, आरती , शारदा निषाद, जय कला, रामावती, माला,शिवानी, अंशिका, राम शंकर, विवेक यादव, सुनीता निषाद, चिंता देवी, राम नारायण विमला, सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---