बरसन लागी बदरिया झूम के….
1 min readबरसन लागी बदरिया झूम के…..

वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के बुलानाला परिसर में सिडबी-स्पिक मैके के अंतर्गत चल रही छःदिवसीय कार्यशाला के द्वितीय दिवस में बनारस घराने की विदुषी शास्त्रीय गायिका सुनंदा शर्मा ने राग मियां की तोड़ी की बारीकियों को बताते हुए छात्राओं को राग में सुरों का अभ्यास अलंकार के माध्यम से कराया साथ ही साथ पारंपरिक कजरी “बरसन लागी बदरिया रूम झूम के ” छात्राओं ने बड़े ही उत्साहपूर्वक सीखा। कार्यक्रम में प्रतिभागियों के अतिरिक्त महाविद्यालय के शिक्षक गण भी उपस्थित रहे ।
डा ओ पी चौधरी
मीडिया प्रभारी
---Advertisement---
About Author
---Advertisement---