संगीत विभाग द्वारा स्पिकमैके एवं सिडबी के संयुक्त तत्वावधान में 6 दिवसीय शास्त्रीय गायकी कार्यशाला का हुआ उद्घाटन
1 min read
वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पी०जी० कॉलेज वाराणसी के बुलानाला परिसर के अपराजिता सभागार में आज संगीत विभाग द्वारा स्पिकमैके एवं सिडबी के संयुक्त तत्वावधान में 6 दिवसीय शास्त्रीय गायकी कार्यशाला का उद्घाटन कार्यशाला की प्रशिक्षक सुविख्यात शास्त्रीय गायिका, विदुषी सुनंदा शर्मा महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० मिथिलेश सिंह, स्पिक मैके की समन्वयक, डॉ० शुभारानी सक्सेना, प्रदर्शन कला सकाय की संकायाध्यक्ष एवं संगीत विभाग की अध्यक्ष डॉ० अपर्णा शुक्ला ने दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। सुनंदा शर्मा ने आज कार्यशाला के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र के पश्चात समय के अनुसार राग मियाँ की तोड़ी का स्वर विस्तार एवं दोहे ख्याल की बंदिश ‘आज मोरी नैया पार करो प्रतिभागियों को सिखाया साथ ही राग के अनुसार स्वरों का अभ्यास करने का तरीका बताया।

डॉ० अपर्णा शुक्ला ने बताया कि यह कार्यशाला प्रतिदिन
प्रातः 9.00 बजे से 11.00 बजे तक 27 अगस्त, 2022 तक चलेगी। इस अवसर पर डॉ० शिवानी शुक्ला, डॉ० चेतना गुजराती, डॉ० नीता दिसावाल, प्रदीप वर्मा, कैलाश मिश्रा सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।