---Advertisement---

“आजादी का अमृत महोत्सव” सप्ताह के दूसरे दिवस को श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज वाराणसी में ध्वजारोहण किया गया

1 min read

“आजादी का अमृत महोत्सव”सप्ताह के दूसरे दिवस को श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज वाराणसी में ध्वजारोहण किया गया

वाराणसी। “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत स्वतत्रता सप्ताह के दूसरे दिवस को श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज वाराणसी में ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान,राष्ट्रगीत और ध्वजगीत की प्रस्तुति ने पूरे परिसर को उत्सवमय एवम उल्लासमय बना दिया। आज पुनः वृक्षारोपण किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव के समन्वयक तथा प्राचीन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डा दुष्यंत सिंह ने अमरूद और अर्जुन के पेड़ रोपे,उनके सहयोगी के रूप में कॉलेज के अधिष्ठाता प्रशासन और पर्यावरण स्नेही डा ओम प्रकाश चौधरी ने भी कई औषधीय गुणों से युक्त तथा फूल के पौधों का रोपण किया। उप नियंत्रक परीक्षा डा सरला सिंह;सह मीडिया प्रभारी शोभा प्रजापति एवम डा उषा चौधरी ने झंडा गीत भी प्रस्तुत किया।इस मौके पर श्रम के महत्व को बताते हुए श्रमदान भी किया गया और पूरे परिसर को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर राजकुमार, सुजीत सिंह, शमशेर सिंह,सुनील वर्मा,अजय सिंह सहित सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे।

---Advertisement---

डॉ ओ पी चौधरी
मीडिया प्रभारी

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---