डॉ कुमुद सिंह, समन्वयक, आई. क्यू. ए. सी. एवं डॉ आकाश, अधिष्ठाता शैक्षणिक बने
1 min read
वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज वाराणसी की प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह ने समाजशास्त्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर एवम कॉलेज शिक्षक संघ की अध्यक्ष डा कुमुद सिंह को आई क्यू ए सी का समन्वयक और राजनीति शास्त्र के एसोसिएट प्रोफेसर डा आकाश को अधिष्ठाता शैक्षणिक नियुक्त किया। यह नियुक्ति राज्य सरकार के प्रतिष्ठित पुरस्कार “शिक्षक श्री” से नवाजी गई कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा अनीता सिंह द्वारा त्यागपत्र दिए जाने के उपरांत रिक्त हुए पद पर की गई।
ध्यातव्य है कि डा कुमुद सिंह ने आज अपना कार्य भार ग्रहण कर लिया जबकि डा आकाश अभी 5 अगस्त को अपने नवीन दायित्व का प्रभार लेंगे।

इससे पूर्व डा आकाश महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रशासन जैसे महत्वपूर्ण पद पर वर्षों तक कार्य किया है। वे विभिन्न एन जी ओ से जुड़े हुए हैं। संप्रति “मेरी बेटी मेरा वैभव” के संस्थापक भी हैं। दोनों लोगों को महाविद्यालय के अनेक शिक्षकों एवम कर्मचारियों ने बधाई व शुभकामनाएं संप्रेषित की हैं। उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ ओ पी चौधरी ने दी है।