---Advertisement---

योगी सरकार के जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक और जितिन प्रसाद की नाराजगी के बाद अब विधायकों का गुस्सा भी आया सामने

1 min read

बीजेपी विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू का जेई व एपीओ पर अवैध वसूली करने का आरोप,डीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग

हरदोई। सवायजपुर विधानसभा से भाजपा के विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने हरपालपुर ब्लाक के अवर अभियंता आरईएस दीपक राजपूत व अपर कार्यक्रम अधिकारी अतुल कुमार राय पर बड़े पैमाने पर ग्राम प्रधानों व सचिवों से अवैध वसूली समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी अविनाश कुमार को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने दोनों अफसरों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है।
जिलाधिकारी को भेजे गए अलग अलग पत्र में आरोप लगाया गया है कि विकास खंड में तैनात अपर कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा अतुल कुमार राय ने मनरेगा से ब्लॉक में बनाए गए सचिवालय के ज्यादातर टेंडर अपने पिता व सगे संबंधियों के नाम जारी करने के अलावा मनरेगा योजना में 10 से 12% कमीशन की वसूली करके बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कर अकूत संपत्ति अर्जित की है। वही अवर अभियंता आरईएस दीपक राजपूत पर आरोप लगाया है कि भरखनी व हरपालपुर में तैनाती के दौरान ग्राम प्रधानों व सचिवों से शासन द्वारा कराई गई झप्राक्कलन समिति की जांच में कार्रवाई से बचाने के लिए विधायक के नाम से बड़े पैमाने पर अवैध वसूली की है।जिससे विधानसभा क्षेत्र में उनकी काफी छवि धूमिल हुई है। जिलाधिकारी ने सीडीओ आकांक्षा राणा को पूरे प्रकरण की जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

---Advertisement---

आशीष सिंह हरदोई

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---