अग्रसेन कॉलेज की प्राचार्य उच्च शिक्षा मंत्री से मिली
1 min read
वाराणसी (अवधी खबर)। श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज की प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय से लखनऊ में मिलकर महाविद्यालय से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु निवेदन किया। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संबंध में तथा राष्ट्रीय मूल्यांकन एवम प्रत्यायन परिषद से महाविद्यालय का मूल्यांकन कराए जाने संबंधी जानकारी भी दिया। साथ ही उच्च शिक्षा से जुड़ी अनेक अन्य मुद्दों पर भी सार्थक वार्ता किया। मंत्री ने महाविद्यालय की हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।

प्रो सिंह पूर्व उप मुख्य मंत्री एवम उच्च शिक्षा मंत्री प्रो दिनेश शर्मा से मिलकर पूर्व में महाविद्यालय को दिए गए सहयोग हेतु आभार प्रदर्शित किया। साथ ही राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा दयाशंकर मिश्रा “दयालु” से भी उनके आवास पर मिली एवम पूर्व में मांगी गई मांगों को पूर्ण करने हेतु अनुरोध किया,जिस पर मंत्री ने सकारात्मक रुख व्यक्त किया।
डा ओ पी चौधरी
मीडिया प्रभारी