गार्गी पटेल ने सीबीएसई बोर्ड में टॉप कर कुर्मी समाज को किया गौरवान्वित
1 min read
रामपुर (अवधी खबर)। मिलक निवासी अर्येंद्र कुमार आर्य सेवानिवृत्त प्रवक्ता – हीरा इंटर कॉलेज मेहंदीपुर, रामपुर की पौत्री तथा कुर्मी समाज की होनहार बेटी गार्गी पटेल ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2022 के 10th की परीक्षा में सभी विषयों में शत प्रतिशत अंक (500 में 500) प्राप्त कर देश की टॉपर बनी। गार्गी पटेल ने पूरे कुर्मी समाज का गौरव बढ़ाया है। बरेली के एसआर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा गार्गी पटेल की इस उपलब्धि पर पूरा कुर्मी समाज गौरवान्वित है।
भारतीय कुर्मी महासभा उत्तर प्रदेश गार्गी पटेल को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करती है।
डॉ हरिश्चन्द्र पटेल
प्रदेश अध्यक्ष भारतीय कुर्मी महासभा
उत्तर प्रदेश
---Advertisement---
About Author
---Advertisement---