धरती मां को करना है वृक्षों से आच्छादित : डा बृजेश पांडेय
1 min read
वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज वाराणसी के परमानंदपुर परिसर में आज नीम, अमरूद, सहजन, अर्जुन,बेल आदि के वृक्ष, पर्यावरण स्नेही एवम अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान से सम्मानित मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा ओ पी चौधरी के नेतृत्व में लगाए गए।महाविद्यालय के उप नियंत्रक,परीक्षा डा बृजेश पांडेय ने कहा कि हमें अधिक से अधिक वृक्षों को लगाना चाहिए,ताकि धरती मां हरी भरी रहें,पर्यावरण संतुलित तथा स्वच्छ रहे।भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन समस्त प्राणियों को उपलब्ध हो सके।पर्यावरण स्वच्छ तो हम सभी मानव वा मानवेतर सभी स्वस्थ। कार्यालय प्रभारी रामनरेश सिंह ने कहा कि आज की सबसे बड़ी जरूरत पेड़ पौधे, वनस्पतियां हैं ताकि सभी स्वस्थ परिवेश में जीवन यापन कर सकें। सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम संयोजक डा ओ पी चौधरी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में वृक्षों का बहुत महत्व है। हमारे तीज त्योहार वृक्षों से जुड़े हुए हैं। प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए हमें प्रकृति के साथ तालमेल बिठाना होगा तभी हमारा जीवन भी बचेगा। डा चौधरी ने कहा कि हम पेड़ नहीं बल्कि प्राणवयु लगा रहे हैं। जो केवल हमें ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी सुरक्षा प्रदान करेगी। वृक्षारोपण में डा उषा चौधरी, संजय श्रीवास्तव,आनंद यादव, छविनाथ,शमशेर,सुनील वर्मा आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। यह अभियान 10 जुलाई,2022 तक लगातार चलेगा।
डॉ ओ पी चौधरी
मीडिया प्रभारी