अग्रसेन पी जी कॉलेज की प्राचार्य को मातृ शोक
1 min read
वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज वाराणसी की प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह की माताजी का विगत 10 जून की रात्रि में लंबी बीमारी के बाद देहावसान हो गया। प्रो सिंह की 90 वर्षीय माता निर्मला सिंह जी ने अपने आवास रोहित नगर,नारिया,वाराणसी में अपने बेटे,बहू, और पोते के समक्ष अंतिम सांस लिया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। हरिश्चंद्र घाट पर उनका अंतिम संस्कार विधि विधान से किया गया। मुखाग्नि उनके छोटे सुपुत्र श्री अमरेंद्र सिंह ने दिया। अंतिम संस्कार में उनके करीबी रिश्तेदारों सहित महाविद्यालय से डा आकाश, डा सुनील मिश्र,डा बृजेश पांडेय, डा धनंजय सहाय, डा ओ पी चौधरी, सुजीत सिंह, शमशेर, अजय सिंह आदि उपस्थित रहे। दूसरे दिन परीक्षा समाप्ति के पश्चात महाविद्यालय के दोनो परिसर में शोक सभा आयोजित कर महाविद्यालय बंद कर दिया गया। महाविद्यालय की प्रबंधक डा मधु अग्रवाल, सहायक मंत्री डा रूबी शाह सहित समस्त शिक्षक,कर्मचारी व कुछ छात्राएं भी मौजूद रहीं। यह सूचना महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रशासन डा ओ पी चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।
डा ओ पी चौधरी
मीडिया प्रभारी