अम्बेडकर जयंती पर साइकिल सहित अन्य पढ़ाई योग्य सामग्री उपलब्ध कराया गया : चन्द्रेश वर्मा
1 min readअम्बेडकर जयंती पर साइकिल सहित अन्य पढ़ाई योग्य सामग्री उपलब्ध कराया गया : चन्द्रेश वर्मा

फैजाबाद,अवधी खबर (राजू निषाद)। नवयुवक जन कल्याण समिति के तत्वाधान में सावित्रीबाई फुले कोचिंग/अतिरिक्त विद्यालय ग्राम पंचायत गौरा विकासखंड तारुन में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर की 131वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चंद्रेश वर्मा पूर्व प्रत्याशी अकबरपुर विधानसभा, विशिष्ट अतिथि स्नेह लता निषाद, वरिष्ठ समाजसेवी सविता पटेल पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, उपस्थित रहीं। बाबा साहब द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा पिछले वर्ष रेल दुर्घटना के शिकार दंपत्ति के एक बच्चे को पढ़ने के लिए साइकिल उपलब्ध करवाया गया तथा कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों को कापी,पेन पेंसिल रब्बर उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित की गई। तत्पश्चात आए हुए सभी अतिथियों को आयोजक समिति के सभी साथियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। शिक्षा को अपनाकर जीवन स्तर ऊपर उठाने का उपाय बताया। विशिष्ट अतिथि के रुप में सविता पटेल पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने बताया कि समाज में बराबरी का हक देना बाबा साहब की उद्देश्यों में एक था। स्नेह लता निषाद वरिष्ठ समाजसेवी ने कहा कि शिक्षा के लिए जन जागरूकता जलाकर समाज में शिक्षा कुरीति को मिटाकर एक नए समाज का निर्माण करने के बाबा साहब के सपने को पूरा करने का उद्देश्य हम लोगों को अपनाकर अपने जीवनशैली में सुधार किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रदीप निषाद, अमन पटेल, धर्मेंद्र वर्मा, पानी संस्थान की निधि कनौजिया, पवन निषाद, प्रोफेसर बालक राम विश्वकर्मा, इंजीनियर विरेंदर राणा, रिंकू निषाद, आरती सुमन, सुरता घुमाना, प्रीति, आरती गौड़, राम निषाद , हरिओम निषाद ,राम प्रकाश निषाद, गुरु प्रसाद निषाद ,जमुना प्रजापति,लालजी निषाद, सहित अन्य छात्र-छात्राएं ग्रामवासी आदि लोग उपस्थित रहे।