सपा कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान की अनदेखी नहीं की जाएगी : हाजी मोहम्मद अकमल जुगनू
1 min readसपा कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान की अनदेखी नहीं की जाएगी : हाजी मोहम्मद अकमल जुगनू
अंबेडकरनगर। नगर के मोहल्ला पेवाडा-मीरानपुर स्थित समाजवादी पार्टी शिविर कार्यालय में मंगलवार को नगर इकाई की ओर से कार्यकर्ता बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में महिला, पुरुष कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।सर्वप्रथम जनपद की सभी विधानसभा सीटों पर पार्टी को विजयश्री दिलाने के लिए कार्यकर्ताओें की अथक मेहनत को सराहते हुए मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान प्रोग्राम के मेहमान-ए-खुसूसी पार्टी नेता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार मंच हाजी मोहम्मद अकमल जुगनू का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
मुख्य अतिथि हाजी मोहम्मद अकमल जुगनू ने संबोधित करते हुए कहा आमजन की समस्याओं को लेकर हम सब को सजग तथा संवेदनशील रहना होगा। लोगों ने पार्टी व प्रत्याशियों के प्रति जिस प्यार और विश्वास का प्रदर्शन किया है उसे बरकरार रखना प्रत्येक कार्यकर्ता का नैतिक दायित्व है। यही मूलमंत्र आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में मील का पत्थर साबित होगा। इसी क्रम में इमरान खान ने कहा कि दल के मुखिया अखिलेश यादव जिस प्रकार पार्टी कार्यकर्ताओं की मान-मर्यादा एवं प्रतिष्ठा का ध्यान रखते हैं वह अत्यंत सराहनीय है।