---Advertisement---

He Festival Of Rakshabandhan Will Be Celebrated On This Day In 2023, Know The Auspicious Time And Date Here – Rakshabandhan 2023 : इस दिन मनाया जाएगा 2023 में रक्षाबंधन का त्योहार, यहां जानें शुभ मुहूर्त और तारीख

1 min read

Rakshabandhan 2023 : इस दिन मनाया जाएगा 2023 में रक्षाबंधन का त्योहार, यहां जानें शुभ मुहूर्त और तारीख

Raksha bandhan : 2023 में रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त 2023 और 31 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा.

---Advertisement---

खास बातें

  • साल 2023 में 31 अगस्त को मनाई जाएगी राखी.
  • साल 2024 में 19 अगस्त को मनाई जाएगी.
  • साल 2025 को 9 अगस्त को मनाई जाएगी राखी.

Rakshabandhan 20223 date and shubh muhurat : रक्षाबंधन का त्योहार इस बार दो दिन मनाया गया कुछ ने 11 को तो कईयो ने 12 को अपने भाई की कलाई को राखी से सजाया. राखी का पर्व महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र (raksha sutr) बांधकर उनसे पूरा जीवन रक्षा करने और हर परिस्थिति में साथ देने का वचन मांगती हैं. इस साल दो दिन पड़ने वाली राखी अगले साल कब है, शुभ मुहूर्त क्या है, जान लें तो अच्छा होगा.

यह भी पढ़ें

रक्षाबंधन त्योहार शुभ मुहूर्त 2023 | Rakshabandhan 2023 shubh muhurat

अगली साल यानी 2023 में रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त 2023 और 31 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा. आपको बता दें कि अगली साल श्रावण मास की शुरूआत 4 जुलाई से होगी जो 31 अगस्त तक रहेगा.

रक्षाबंधन का त्योहार 2023, 2024, 2025, 2026

साल 2023 में 31 अगस्त दिन गुरुवार, साल 2024 में 19 अगस्त दिन सोमवार, साल 2025 में 09 अगस्त दिन शनिवार 

साल 2026 में 28 अगस्त दिन शुक्रवार. 

राखी बांधने की विधि क्या है | correct method of tying rakhi

धार्मिक मान्यता है कि राखी बांधते वक्त भाई का मुंह पूरब दिशा की ओर और बहन का मुख पश्चिम दिशा में होना चाहिए. राखी बांधने के लिए सबसे पहले अपने भाई के माथे पर रोली-चंदन और अक्षत का टीका लगाएं. इसके बाद भाई को घी के दीपक से आरती करें. उसके बाद राखी बांधकर उनका मुंह मीठा कराएं. इसके बाद अगर संभव हो तो सप्रेम भोजन के लिए आग्रह करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा


 

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---