ATF Price Cut: 2.2 Percent Cut In The Price Of Aircraft Fuel
1 min read
विमान संचालन में ATF पर होने वाले खर्च की हिस्सेदारी 40 फीसदी होती है.
नई दिल्ली:
ATF Price Cut: विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में शनिवार को कटौती की गई है. जानकारी के अनुसार विमान ईंधन की कीमत में 2.2 प्रतिशत की कटौती हुई है, जो अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में गिरावट को दर्शाती है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, एटीएफ के दाम में 3,084.94 रुपये प्रति किलोलीटर या 2.2 प्रतिशत की कटौती करके इसे 1,38,147.93 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया गया है.
दूसरी बार कटौती
एटीएफ की कीमत में इस साल केवल दूसरी बार कटौती की गई है. पिछले महीने इसकी कीमत 1,41,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर (141.23 रुपये प्रति लीटर) के चरम पर पहुंच गई थी. एटीएफ के दाम पिछले पखवाड़े अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों के आधार पर हर महीने की पहली और 16वीं तारीख को संशोधित किए जाते हैं. इससे पहले एक जुलाई को कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था.
बता दें कि विमान संचालन में ATF पर होने वाले खर्च की हिस्सेदारी 40 फीसदी होती है. जिसके कारण एटीएफ में वृद्धि से हवाई टिकट के दामों पर असर पड़ता है और टिकटें महंगी होती हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी के बीच जून महीने में विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में 16 फीसदी की वृद्धि की गई थी. इससे देशभर में एटीएफ के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे.
जानें अब क्या हुआ एटीएफ का दाम
दिल्ली में दाम 1,38,147.93
कोलकाता में दाम 144,575.71
मुंबई में दाम 137,095.74
चेन्नई में दाम 143,212.25
ये कीमतें 16 जुलाई यानी आज से लागू हो गई हैं. वहीं उम्मीद की जा रही है कि दाम गिरने से हवाई टिकटों के दाम में भी थोड़ी राहत मिल सके. (भाषा इनपुट के साथ)
VIDEO: लद्दाख यात्रा पर लेह पहुंचे दलाई लामा का शानदार स्वागत, सम्मान में बनाई गई 10 किमी लंबी मानव शृंखला