Anupam Kher Performs Ritual In Varanasi For Kashmiri Pandits – अनुपम खेर ने आतंकी हमलों में मारे गए कश्‍मीरी पंडितों के लिए वाराणसी में किया त्रिपिंडी श्राद्ध

1 min read

अनुपम खेर ने आतंकी हमलों में मारे गए कश्‍मीरी पंडितों के लिए वाराणसी में किया त्रिपिंडी श्राद्ध

वाराणसी के पिशाच मोचन में श्राद्ध कर्म में फिल्म अभिनेता अनुपम खेर शामिल हुए

वाराणसी :

बाबा विश्‍वनाथ की नगरी, वाराणसी के पिशाच मोचन में एक श्राद्ध कर्म में आज फिल्म अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) शामिल हुए. यह श्राद्ध कर्म कश्मीर में आतंकी घटनाओं में मारे गए हिंदुओं की आत्‍मा की शांति के लिए कराया गया. गौरतलब है कि 1990 में आतंकी घटनाओं में बड़ी संख्‍या में हिंदू मारे गए थे, इसके अलावा समय-समय पर हुई घटनाओं में भी हिंदुओं को जान गंवानी पड़ी, उनकी आत्‍मा की शांति के लिए यह त्रिपिंडी श्राद्ध (Tripindi shradh)कराया गया. इस श्राद्ध को काशी के पिशाच मोचन तीर्थ में वैदिक मंत्रोच्‍चार के साथ पूरा किया गया. 

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *