Traffic Will Remain Closed On Many Roads In Delhi Today, Traffic Police Issued Advisory Hindi News – दिल्ली में आज कई रास्तों पर आवाजाही रहेगी बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
1 min read
दिल्ली में आज कई रास्तों पर आवाजाही रहेगी बंद
नई दिल्ली :
आज यानि 15 जून को दिल्ली के कई मार्गों पर आवाजाही बंद रहेगी. उक्त बात की जानकारी ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में दी है. सुबह सात बजे से 12 बजे के बीच मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड से बचें. विशेष व्यवस्था के चलते इन सड़कों पर आवाजाही नहीं हो सकेगी.
यह भी पढ़ें
वहीं गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर भी सुबह सात बजे से 12 बजे तक यातायात बाधित रहेगी.
विशेष यातायात व्यवस्था के कारण नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवक प्रतिबंधित रहेगी. यात्री यात्रा करते समय दूसरे अन्य रूट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें :
* “”सच्चाई की जीत होगी”: ED के समक्ष राहुल गांधी की पेशी पर बोले रॉबर्ट वाड्रा
* अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर एंटी ड्रग्स केस में गिरफ्तार
* “राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री लेंगे तेलंगाना के सीएम KCR, इस महीने करेंगे नेशनल पार्टी का ऐलान