Earthquake In Meghalaya Today With Magnitude 3.5 | Earthquake In India
1 min read
Meghalaya में Cherrapunjee के निकट भूकंप के झटके (प्रतीकात्मक तस्वीर)
चेरापूंजी:
पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में रविवार रात को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रविवार रात्रि Cherrapunjee में Meghalaya के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Cherrapunjee, Meghalaya, India से 19 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व (ENE) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 8:37 PM बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया. हालांकि भूकंप में किसी जानमाल या नुकसान की अभी कोई खबर नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें
भूकंप के झटके निम्नलिखित इलाकों में महसूस किए गए:
क्या आप इसी क्षेत्र में रहते हैं, क्या आपने भूकंप के झटके महसूस किए? अपना अनुभव बांटने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें, या अपने फोटो और वीडियो @ndtvindia पर ट्वीट करें.