Rakhi Sawant Social Media Know About Actress Ex Husband Ritesh
1 min read
राखी सावंत, रितेश
नई दिल्ली:
ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों वह आदिल दुर्रानी को डेट कर रही हैं. इससे पहले राखी सावंत ने अपने पति रितेश को लेकर चर्चा में रही थीं. उन्होंने रितेश के साथ रियलिटी शो बिग बॉस के घर में भी एंट्री की थी. हालांकि शो खत्म होने के बाद रितेश राखी सावंत को छोड़कर चले गए. वहीं शनिवार को अभिनेत्री का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था. जिसके बाद राखी सावंत ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
यह भी पढ़ें
वह ब्वॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची. राखी सावंत ने रोते हुए मीडिया से बात की और सोशल मीडिया अकाउंट हैक करने के लिए उन्होंने पति रितेश पर गंभीर आरोप लगाए. रितेश बिहार से ताल्लुक रखते हैं और बेल्जियम में सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल के तौर पर काम करते हैं. रितेश और राखी सावंत ने साल 2019 में की थी.
हालांकि बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि दोनों की ये शादी लीगल नहीं है, क्योंकि रितेश पहले से ही शादीशुदा थे और उनका एक बेटा भी था. रितेश की पहली पत्नी का नाम स्निग्धा है. स्निग्धा और रितेश का तलाक नहीं हुआ है और दोनों अब भी कानूनी तौर पर पति पत्नी हैं. ऐसे में राखी के साथ उनकी शादी वैलिड नहीं थी. हाल ही में राखी ने ई-टाइम्स से बातचीत की और उन्होंने बिग बॉस के घर के अंदर उन्हें सता रहे डर के बारे में बताया. उन्हें हर समय इस बात का डर लगा रहता था कि कहीं रितेश उन्हें छोड़कर चले न जाएं.
राखी सावंत कहती था, ‘मुझे लगा कि रितेश केवल मेरे घर में इसलिए रहा था, क्योंकि उस ग्रैंड फिनाले का हिस्सा बनना था. बिग बॉस के कॉन्ट्रैक्ट में है कि अगर आप ग्रैंड फिनाले अटेंड नहीं करते हो तो आपको दो करोड़ रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा. मीडिया के सामने वह मुझे न तो टच कर रहा था, न ही किस. मैं ही केवल उसे किस कर रही थी. वह बहुत ही शर्मीला इंसान है, लेकिन उन बातों से ज्यादा लगने लगा था कि मैं उससे प्यार कर बैठी हूं’. इसके अलावा राखी सवांत ने और भी ढेर सारी बातें की थीं.