Vegetable Seller Sing Bahubali Song Amazingly Surprised Customer Crowd Gathered Video Viral
1 min readसब्जी बेचने वाले ने लगाए ऐसे सुर कि आवाज सुनते ही लगी कस्टमर की लाइन
नई दिल्ली :
गाना गाने का शौक तो हर एक को कहीं ना कहीं होता ही है. कोई प्रोफेशनल सिंगर होता है तो कोई बाथरूम सिंगर, लेकिन हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक सब्जीवाला सब्जी बेचते हुए ऐसे सुर लगता है की लोगों की लंबी लाइन लग जाती है. हर कोई इस शख्स की आवाज सुन हैरान है. वायरल हो रहे इस वीडियो में ये शख्स बाहुबली फिल्म का गाना जय-जयकारा गाना गाता दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक सब्जी बेचने वाला सब्जी के लिए आवाज लगाने के बजाए बाहुबली फिल्म का गाना गाता है इस सब्जी वाले के सुर सुन हैरान लोग जैसे ही पास आकर सुनते हैं वे अपने कानों पर विश्वास नहीं कर पाते हैं. शख्स के सुर किसी प्रोफेशनल सिंगर से कम नहीं लग रहे हैं. इस शख्स ने प्रभास का गाना जय जयकारा गा लोगों से खूब वाहावाही लूटी हैं. इस वीडियो को लाखों पर देखा जा चुका है.
आपको बता दें की इस वीडियो पर लोग कमेंट करते थक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने लिखा क्या बात है भाई साहब आपने तो दिल ही जीत लिया है. वहीं दूसरे यूजर ओपन गाना का ऑफर दे दिया तो वहीं एक यूजर ने लिखा आप भी किसी से कम नहीं है आगर अप्लाई किया होता तो आप भी स्टार होते.
VIDEO:शिल्पा शेट्टी समीशा-वियान और राज कुंद्रा के साथ आईं नजर