Russian-Ukraine War: Vladimir Putin Conversation With Italian PM Food Crisis – दुनियाभर में खाद्य संकट से निपटने के लिए रूस ने बढ़ाया मदद का हाथ, लेकिन पुतिन ने साथ में रखी यह शर्त
1 min readकई देशों में इस समय खाद्य संकट चल रहा है.
मास्को:
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खाद्य संकट को देखते हुए “महत्वपूर्ण योगदान” देने की बात कही है. इटली के प्रधान मंत्री मारियो द्राघी के साथ एक टेलीफोन कॉल में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि अगर यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटा दिया जाता है, तो मास्को एक आसन्न खाद्य संकट को रोकने के लिए “महत्वपूर्ण योगदान” देने के लिए तैयार है. क्रेमलिन ने कॉल के बाद एक बयान में कहा, “व्लादिमीर पुतिन ने इस बात पर जोर दिया है कि रूसी संघ अनाज और उर्वरक के निर्यात के माध्यम से खाद्य संकट पर काबू पाने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार है, जो पश्चिम द्वारा राजनीतिक रूप से प्रेरित प्रतिबंधों को हटाने के अधीन है.” .
यह भी पढ़ें
इसमें कहा गया है कि पुतिन ने “नेविगेशन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी बात की, जिसमें अज़ोव और काला सागर के बंदरगाहों से नागरिक जहाजों के बाहर निकलने के लिए गलियारों को खोलना शामिल हैं, जो यूक्रेनी द्वारा बंद किए गए है.”
ये भी पढ़ें- गुजरात में दलित महिला की शादी में डीजे बजाने को लेकर विवाद, लाठी से हमला, मामला दर्ज
मारियो द्राघी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि “इस टेलीफोन कॉल का उद्देश्य यह पूछना था कि क्या यूक्रेन में डिपो में मौजूद गेहूं को अनब्लॉक करने के लिए कुछ किया जा सकता है.” उन्होंने “ब्लैक सी पोर्ट्स को अनब्लॉक करने पर रूस और यूक्रेन के बीच सहयोग” का सुझाव दिया.
यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. प्रतिबंधों और सैन्य कार्रवाई ने रूस और यूक्रेन दोनों से उर्वरक, गेहूं और अन्य वस्तुओं की आपूर्ति बाधित कर दी है. दोनों देश वैश्विक गेहूं आपूर्ति का 30 प्रतिशत उत्पादन करते हैं.
VIDEO: स्टेडियम में कुत्ते को सैर कराने वाले IAS संजीव खिरवार का लद्दाख तो पत्नी का अरुणाचल ट्रांसफर
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)