पूर्व मंत्री के पौत्र आशीष गंगवार ने आई ए एस में लाया 188 वां स्थान …
1 min readपूर्व मंत्री के पौत्र आशीष गंगवार ने आई ए एस में लाया 188 वां स्थान …
आई पी एस की जगह आई ए एस को दी तवज्जों …आशीष गंगवार चयनित आई ए एस !
माता पिता के आशीर्वाद को बताया अपनी सफलता का सम्बल ….
पूर्व प्रवक्ता एवं वरिष्ठ कवियत्री व उपन्यासकार विमलेश गंगवार ने मुक्त कंठ से दी बधाई …
विजय चौधरी / सह संपादक
पीलीभीत। पूर्व मंत्री स्वo तेजबहादुर गंगवार के पौत्र आशीष गंगवार ने आई ए एस में 188 वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार सहित समूचे जनपद का नाम रोशन किया है । माँ सावित्री देवी व पिता संजीव गंगवार अपने इकलौते बेटे की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है ।
बीसलपुर तहसील के नौगवां संतोष निवासी पिता संजीव गंगवार मौजूदा ग्राम प्रधान हैंं ।प्रदेश सरकार में मंत्री रहे बाबा स्वर्गीय बाबू तेजबहादुर गंगवार के राजनैतिक दौर में उक्त गांव काफी चर्चा में रहा । आज आशीष की सफलता पर गांव एक बार पुनः राष्ट्रीय पटल पर आकर चर्चित हो चला ।
चयनित आशीष ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से शुरू की दसवीं की परीक्षा नवोदय विद्यालय से उत्तीर्ण कर बरेली से इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर दिल्ली से बी टेक की डिग्री प्राप्त की । ज्ञात हो कि आशीष गंगवार ने वर्ष 2018 में आई पी एस की परीक्षा में सफलता अर्जित कर ली थी । पर यह पद इन्हें रास नहीं आयी क्योंकि उनका लक्ष्य आई ए एस पर केंद्रित था । अपने राजनैतिक पृष्टभूमि से इतर आशीष एक कुशल प्रशासक बनने को अपना लक्ष्य बनाया । अपने कुशाग्र प्रतिभा के बदौलत लगन , आत्मविश्वास व संयम के बलबूते आई ए एस जैसे प्रतिष्ठित पद अपनी मेधा का परचम लहराया ।
उनकी मिली इस सफलता पर स्थानीय जनपद वासियों सहित महान कवियत्री व उपन्यासकार पूर्व प्रवक्ता विमलेश गंगवार ने मुक्त कंठ से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।