---Advertisement---

मेधावी बिटिया ने अपने मेधा का मनवाया लोहा ….

1 min read

मेधावी बिटिया ने अपने मेधा का मनवाया लोहा ….

तीन गोल्ड व एक सिल्वर मेडल हासिल कर इलाहाबाद विश्वविद्यालय सहित जनपद का भी नाम किया रोशन …

---Advertisement---

आई ए एस बन करना चाहतीं राष्ट्र सेवा …दीप्ति वर्मा

K K S परिवार अयोध्या ने व्यक्त की हार्दिक प्रसन्नता

विनोद वर्मा / विजय चौधरी 


अयोध्या। होनहार बिरवान के होत चीकने पात ..को चरितार्थ करते हुए गौरवशाली इतिहास के पुरोधा भगवान श्री राम के जन्मस्थली अयोध्या की पावन धरा पर जन्म लेने वाली बचपन से ही मेधावी रही कु .दीप्ती वर्मा ने शिक्षा जगत में अपने मेधा का लोहा मनवाकर अपने शिक्षण संस्थान व जनपद की सिरमौर बन गयी ।
विदित हो कि शिक्षित परिवार में जन्मी कुमारी दीप्ती केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद में B.Sc(Math) की छात्रा रही । जनपद अयोध्या निवासिनी अनिल कुमार वर्मा व इन्दू वर्मा की पुत्री दीप्ती वर्मा का जन्म ग्राम ताहिरपुर,बरौली पो. पूरा बाजार में हुआ । इन्होने अपने अध्यापन विषय के 4 श्रेणियों में 3 गोल्ड व 1 सिल्वर मेडल जीतकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इतिहास में अपनी बुलंदी का परचम लहराया वहीं जनपद का नाम भी रोशन कर डाला ।

ज्ञात हो कि कु.दीप्ति वर्मा बचपन से ही एक मेधावी छात्रा रहीं वे हमेशा अपनी क्लास टॉप आती रही । यही टॉप करने का जुनून यहाँ भी उन्हें इस मुक़ाम पर पहुंचा दिया । दीप्ती वर्तमान में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एम .एस सी ( गणित )पूर्वार्द्ध की शिक्षा ग्रहण कर रहीं हैंं । दीप्ती के पिता अनिल कुमार वर्मा इटियाथोक, गोंडा के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं । दीप्ती के चाचा रामकरन वर्मा ग्रामोदय महाविद्यालय में अध्यापन का कार्य करतें हैंं ।

इस बिटिया के शानदार सफलता पर K K S परिवार अयोध्या ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी है । दीप्ति भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाकर राष्ट्र की सेवा करना चाहती हैं।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---