वन परिक्षेत्र अधिकारी के पद पर चयनित होकर रितेश पटेल ने बढ़ाया क्षेत्र का गौरव ….

1 min read

वन परिक्षेत्र अधिकारी के पद पर चयनित होकर रितेश पटेल ने बढ़ाया क्षेत्र का गौरव ….

विजय चौधरी /सह संपादक

अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश की पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर रितेश पटेल के वन परिक्षेत्र अधिकारी (R F O) पद पर चयनित होकर लौटने पर परिवार व गांव में खुशी का महौल व्याप्त हो गया ।
ज्ञात हो कि जनपद अंबेडकर नगर के सम्मनपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत मोहरई गांव निवासी आनंद हीराराम पटेल के भतीजे रितेश पटेल पुत्र सेवाराम पटेल का चयन वन परिक्षेत्र अधिकारी(R F O) पद पर हुआ । रितेश पटेल के चयन से क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है ।


गत 25 जनवरी 2021 को आये ACF/RFO के परिणाम में 76 पदो में 47 वा रैंक प्राप्त कर रितेश ने प्रदेश की प्रतिष्ठित परीक्षा में अपना परचम लहराया। रितेश की प्रारंभिक शिक्षा बरियावन तथा उच्च शिक्षा संत द्वारका प्रसाद महाविद्यालय से हुई । सिविल सेवा का सपना सजोये रितेश अपने चाचा मायाराम पटेल के यहां दिल्ली में रहकर तैयारी में जुट गए और प्रथम प्रयास में ही उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठित पीसीएस परीक्षा में 47 वां रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। रितेश पटेल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों के साथ चाचा आनंद हीरा राम पटेल तथा इंजीनियर मायाराम पटेल को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *