---Advertisement---

युवा सपा नेता शेष कुमार वर्मा की कड़ी मेहनत ने दिखाया रंग ..

1 min read

युवा सपा नेता शेष कुमार वर्मा की कड़ी मेहनत ने दिखाया रंग ..

किसान नौजवान पटेल यात्रा के बहाने प्रदेशाध्यक्ष ने फूंकी सपा में जान ….

---Advertisement---

उत्साह से लबरेज दशरथ वर्मा महाविद्यालय बना पटेल यात्रा के बहाने समाजवादियों विहंगम जमावड़ा …..

विजय चौधरी / सह संपादक

अम्बेडकरनगर। आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी सियासी दलों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है ।इसी क्रम में सपा ने भी सूबे में गत 29 अगस्त से पटेल यात्रा निकालकर कुर्मीयो को भी अपने पक्ष में लामबंद करने का प्रयास किया जा रहा है । सपा का यह कारंवा 17 सितम्बर को जनपद की सीमा में प्रवेश किया । जो जनपद के सभी विधानसभाओं से गुजरता हुआ अपने गन्तव्य के लिए आगे बढ़ेगा ।
विधानसभा कटेहरी स्थित दशरथ वर्मा महाविद्यालय रात्रि प्रवास के उपरान्त सपा प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने खचाखच भरे दशरथ वर्मा महाविद्यालय प्रांगण में उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया ।


डॉ .राम मनोहर लोहिया की धरती पर उमड़ा लोगों का जनसैलाब अपनी वीरगाथा का कुछ संदेश जरूर दे रही है । लोगों में नयी ऊर्जा का संचार करते हुए पटेल यात्रा के नायक बने नरेश उत्तम पटेल सूबे व केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों की जमकर बखिया उधेड़ी । उन्होंने भी समाजवाद के प्रणेता डॉ .लोहिया के नीतियों का बखान करते हुए बताया कि डॉ .लोहिया की धरती से उठने वाला हर संदेश अपने में एक अलग ही मायने रखता है । यह धरती इसलिए भी जानी जाती है कि सामंतवादी ताकतों का प्रतिकार कर हमेशा समाजवाद को ही गले लगाया है । पटेल के नाम पर सपा द्वारा निकाली जा रही यह यात्रा अपने उद्देश्य में कितनी सफल होगी ? अभी तो यह भविष्य के गर्भ में है । पर क्षेत्रीय लोगों का सभा के लिए उमड़ा हुजूम यह संदेश देने के लिए पर्याप्त माना जा रहा है कि सत्ता के लिए आने वाला दिन अब बहुत आसान नहीं रहा ।
कार्यक्रम के आयोजक व महाविद्यालय के प्रबंधक सपा के युवा ने शेष कुमार वर्मा की मेहनत रंग लायी । भारी संख्या में पटेल समाज को इकट्ठा करने में सफल रहे ।

इस कार्यक्रम को प्रदेशाध्यक्ष के अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी , नरेन्द्र पटेल , अखिलेश कटियार , एम एल सी हीरा लाल यादव , पूर्व एम एल सी विशाल उर्फ अजय वर्मा , पूर्व मंत्री शंख लाल मांझी , सपा जिलाध्यक्ष राम सकल यादव ने संबोधित किया । एवं चौधरी उत्तम सिंह पटेल , जय कुमार वर्मा , अजीत यादव सहित बहुसंख्य नेता व सपा समर्थक उपस्थित रहे ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---