---Advertisement---

पथरीली जमीन पर नंगे पांव और हवाई चप्पल पहने बच्चो का करा दिया कंट्री रेस

1 min read

पथरीली जमीन पर नंगे पांव और हवाई चप्पल पहने बच्चो का करा दिया कंट्री रेस

---Advertisement---

अम्बेडकरनगर। मौजूदा समय में हमारे देश के खिलाड़ियों ने देश का सर गर्व से ऊंचा किया है। वहीं दूसरी तरफ अंबेडकरनगर में आज खिलाडियों के साथ की गई संवेदनहीनता का मामला उस समय प्रकाश में आया जब स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हवाई पट्टी की पथरीली जमीन पर नंगे पांव और हवाई चप्पल पहने बच्चो का करा दिया कंट्री रेस का आयोजन जिससे कई बच्चो के पैर में छाले पड़ गए। अंबेडकरनगर के जिला क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने झंडी दिखाकर दौड़ शुरू कराते समय यह भी नही देखे की बच्चे नंगे पाव है,यहां तक कि बड़ी बालिकाओं के साथ एक छोटी बच्ची और बड़े बालको के साथ एक छोटे बच्चे को भी दौड़ा दिया। जबकि बच्चो के आयु वर्ग के अनुसार अलग अलग दौड़ होनी चाहिए थी ,इसके बाद अधिकारियों से पुरस्कार भी बटवा दिया गया और बच्चो पर मुंह न खोलने का दबाव भी बनाया गया। बच्चे स्टेडियम में प्रेक्टिस करते है इसलिए चाह कर भी कुछ बोल नहीं पाए,सवाल यहां इस बात का खड़ा होता है की जहा खिलाडियों को सुविधाएं मिलनी चाहिए वहा इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अब देखना यह है की खेल विभाग इनपर कोई कार्यवाही भी करता है या नहीं।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---