निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष का अग्रज शोक ….
1 min readनिवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष का अग्रज शोक ….
एक महीने से ऑक्सीजन के सहारे चल रहे थे पूर्व ब्लॉक प्रमुख ….
---Advertisement---
विजय चौधरी /सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद के बाहुबली नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू के अग्रज अनिल सिंह का आज आकस्मिक निधन हो गया । श्री सिंह के निधन से जनपद में शोक की लहर दौड़ गयी । 57 वर्षीय अनिल सिंह विगत एक माह से ऑक्सीजन के सहारे चल रहे थे ।जनपद के विकासखण्ड भीटी पर राजनैतिक एकाधिकार में सशक्त दखल देने वाले श्री सिंह के निधन से गहरा धक्का लगा । पूर्व प्रमुख के निधन की सूचना से समूचे जनपद में शोक की लहर दौड़ गयी ।
---Advertisement---