भारतीय कुर्मी महासभा ने जौनपुर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर कराया मृत्युभोज उत्सव का बहिष्कार
1 min read
जौनपुर (अवधी खबर)। ग्रामसभा बिलोई, पोस्ट मधुपुर, जिला जौनपुर के निवासी राम किशोर पटेल की पत्नी चमेला देवी का निधन हो गया था। उनके दिवंगतों परांत 11 अक्टूबर 2022 को भारतीय कुर्मी महासभा प्रयागराज के युवा जिला अध्यक्ष अजीत कुमार पटेल एवं दुर्गा प्रसाद पटेल के निर्देशन में राम किशोर पटेल के सुपुत्र रमेश चंद्र पटेल (सहायक अध्यापक) ने मृत्युभोज उत्सव का बहिष्कार करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
भारतीय कुर्मी महासभा पूरे उत्तर प्रदेश में लगातार मृत्यु भोज जैसी परंपरागत सामाजिक कुरीति एवं फिजूलखर्ची को बंद कराकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कराने का निरंतर प्रयास कर रही है। इसी क्रम में 11 अक्टूबर को भारतीय कुर्मी महासभा युवा जिला अध्यक्ष अजीत कुमार पटेल एवं दुर्गा प्रसाद पटेल के विशेष प्रयासों से रमेश चंद पटेल ने शिक्षित होने का परिचय देते हुए मृत्युभोज उत्सव का बहिष्कार करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करके अपनी माता को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।