जिला ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वाधान में जनपद के खिलाड़ियों को सेनेटाइजर और मास्क वितरित किया गया
1 min readजिला ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वाधान में जनपद के खिलाड़ियों को सेनेटाइजर और मास्क वितरित किया गया
खेल ऐसी विधा है जो किसी भी संकट का सामना कर सकती है : अश्वनी मिश्र
खिलाड़ी को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत माना जाता है : डा हनुमान प्रताप सिंह
अंबेडकरनगर 1 जून। जिला ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के खिलाड़ियों सेनेटाइजर और मास्क वितरित किया गया,इस दौरान मुख्य रूप से जिला ओलंपिक एसोसिएशन के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी मिश्र के मौजूदगी में जिला सचिव डा हनुमान प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा इस कोविड महामारी में खिलाड़ियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है,खुद को सुरक्षित रखते हुए लोगों की मदद करे, खिलाड़ी को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत माना जाता है इसलिए ,आप जब लोगो के मदद में सामने आएंगे तो उनका हौसला आफजाई होगा।
यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा आनंदेश्वर पाण्डे के निर्देश पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अनुरोध पर एनटीपीसी टांडा द्वारा मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराया गया इसी क्रम में राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों और स्टेडियम के कर्मचारियों को कोविड के नियमानुसार मास्क और सेनेटाइजर वितरित किया गया। इस दौरान एसोसिएशन के जिलासंरक्षक वरिष्ट पत्रकार अश्वनी मिश्र ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा की खेल ऐसी विधा है जो किसी भी संकट का सामना कर सकती है,और इस कोरोना महामारी में शारीरिक मजबूती आवश्यक है जिसका सशक्त माध्यम खेल है। कोविड उपकरण वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला खेल अधिकारी नीरज मिश्र ने खिलाड़ियों कोविड से बचाव के टिप्स दिए। इस दौरान तैराकी संघ के सचिव मृत्युंजय सिंह,राज्य स्तरीय हैंडबॉल खिलाड़ी दीपराज सहित तमाम खिलाड़ी मौजूद रहे।