---Advertisement---

आपकी आवाज बैनर तले प्रदर्शन कर आशा एवं आशासंगिनी कार्यकत्रीयों ने मुख्य चिकित्साधिकारी से की लंबित भुगतान की मांग,कार्य छोड़ने की दी चेतावनी

1 min read

आपकी आवाज बैनर तले प्रदर्शन कर आशा एवं आशासंगिनी कार्यकत्रीयों ने मुख्य चिकित्साधिकारी से की लंबित भुगतान की मांग,कार्य छोड़ने की दी चेतावनी

---Advertisement---

अम्बेडकरनगर, अवधी खबर(बृजेश कुमार)। आशा संगिनी कार्यकत्रीं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा तिवारी के नैतृत्व में एवं जिला अध्यक्ष उषा पटेल की अध्यक्षता में लगभग 250 आशाओं ने अकबरपुर कलेक्ट्रेट परिसर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट से सांसद आवास एल०आई०सी० गली तक पैदल मार्च कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया वहीं धरना स्थल पर अकबरपुर तहसीलदार जेपी यादव भी पहुंच कर ज्ञापन स्वीकार किया। आशाओं ने लंबित भुगतान सहित अन्य चार सूत्रीय मांग किया। संगठन सचिव सरोज वर्मा ने कहा कि आशा संगिनी बहनो का कोई निश्चित मानदेय नहीं है। कार्य के सापेक्ष प्रतिपूर्ति मिलती है, जो की कई सालों से लंबित है उसको तत्काल भुगतान किया जाए ताकि परिवार के जीवन यापन सुचारू रूप से चलाया जा सके और बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान कराया जा सके मंत्री नीलम सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डी०सी०पी०एम० डी०पी०एम० अपर सी०एम०ओ० तथा एडीएम द्वारा दस दिन के अंदर भुगतान करने की बात कहीं गई थी मगर अभी तक भुगतान नहीं किया गया। कोषाध्यक्ष विमला देवी का कहना है की आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनवाने का भुगतान, आशा /आशा संगिनी का दिनांक 01/04/2020 से आशा का ₹1000 एवं आशा संगिनी का 1250 रू का हेल्थ एंड वैलनेस का रुका हुआ भुगतान किया जाए, कोविड -19 सर्वे एवं संचारी रोग में सर्वे का रुका हुआ भुगतान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना टी०वी० जे०एस०वाई व परिवार कल्याण के मद का भुगतान विगत 1 वर्षों से नहीं हुआ है उसका भुगतान किया जाए।

संगठन प्रवक्ता शहजादी ने संबोधित करते हुए कहा कि आशाओं को जो भी प्रोत्साहन राशि मिलती है उसकी जानकारी हम तक नहीं मिल पाती है, इसके लिए जो भी राशि आशा/आशा संगिनी को दी जाती है उसकी सूचना समय समय पर देने का काम करें। शहजादी ने कहा कि सभी समकक्ष अधिकारीयों को एक एक प्रतिलिपि पत्र भेजा गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी अंबेडकर नगर, डी०सी०पी०एम० डी०पी०एम० एन०एच०एम० अंबेडकर नगर, महाप्रबंधक कम्युनिटी प्रोसेस एन०एच०एम० लखनऊ, अध्यक्ष महामंत्री आशा संगिनी कार्यकत्रीयो संगठन अंबेडकरनगर, एवं अध्यक्ष मंत्री संविदा कर्मचारी अंबेडकर नगर को सूचनार्थ प्रेषित किया गया है यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम महाआंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान पुष्पा तिवारी, उषा पटेल,नीलम सिंह,विमला देवी, सरोज वर्मा,शहजादी, नीलम सिंह जलालपुर सहित अन्य पदाधिकारी एवं आशा बहन उपस्थित रहीं।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---