---Advertisement---

सपा युवा नेता संदीप वर्मा के नेतृत्व में किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर से निकला तिरंगा यात्रा

1 min read

सपा युवा नेता संदीप वर्मा के नेतृत्व में किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर से निकला तिरंगा यात्रा, पुलिस से हुई नोक झोंक

अम्बेडकरनगर। किसान आंदोलन के समर्थन में सपा मुखिया अखिलेश यादव के आह्वान पर ट्रैक्टर-ट्राली रैली निकाल रहे सपाइयों को प्रशासन की सख्ती का सामना करना पड़ा। पुलिस ने सपाइयों को ट्रैक्टर ट्राली समेत गिरफ्तार कर लिया। सपाइयों ने विरोध करने का प्रयास किया तो पुलिस हल्का बल भी दिखाया। निo प्रदेश सचिव संदीप वर्मा व निo जिला उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड अंकुश पटेल के नेत्रत्व में गणतंत्र दिवस के अवसर पर दोपहर लगभग दो बजे सैकड़ो ट्रैक्टरों पर हजारों से अधिक सपाई जलालपुर तहसील की तरफ बढ़ रहे थे।

---Advertisement---


सपाइयों की पुलिस-प्रशासन से तीखी नोकझोक भी हुई। कुछ देर तक पुलिस और सपाइयों के बीच तनातनी के हालात बने लेकिन बाद में माहौल नियंत्रित हो गया।
सैकड़ो ट्रैक्टर लेकर बरौली चौराहे से गोल पुर नर्सरी बाजार से होते हुये जलालपुर तहसील के लिए जा रहे थे लेकिन कर्बला बाजार में ही तानाशाही सरकार की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---