---Advertisement---

पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा के नेतृत्व में किसानों के सम्मान में निकली ट्रैक्टर रैली

1 min read

पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा के नेतृत्व में किसानों के सम्मान में निकली ट्रैक्टर रैली

अम्बेडकरनगर। आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल  एवं जिला संगठन के आह्वान पर टाण्डा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा के नेतृत्व में किसानों के सम्मान में लगभग 500 ट्रैक्टरों की रैली अपने गांव बुढ़नापुर(मोतिगरपुर) के चौधरी मैरेज हॉल से निकला। जिसे पुलिस द्वारा रोक लिया गया । वहां पर झंडारोहण करके राष्टगान हुआ और संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा गया तथा तीनों कृषि बिल वापस लेने के लिए महामहिम राज्यपाल महोदया को सम्बोधित ज्ञापन एस ओ को सौंपा गया।

---Advertisement---

वहां पर मौजूद पूर्व ब्लाक प्रमुख टाण्डा वासुदेव वर्मा, पूर्व प्रमुख बसखारी विजय वर्मा (माथुर),त्रिभुवन वर्मा,दिनेश वर्मा प्रधान, कुलदीप वर्मा,विनोद कन्नौजिया फूलचंद वर्मा, ललित यादव, शिवबदन यादव, राकेश वर्मा,डा०राम अधीन वर्मा, गप्पू वर्मा, आत्मा राम वर्मा सभासद, चांद खां, ओमप्रकाश वर्मा, अरविन्द वर्मा, प्रहृलाद गौतम, विजेन्द्र वर्मा, अशोक वर्मा, शिवकुमार गौतम,राजन शर्मा, राजभवन वर्मा प्रधान, अशोक वर्मा, रामबचन वर्मा,मन्नू वर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष फिरोज अहमद, घनश्याम यादव, जयहिंद वर्मा, राकेश वर्मा,रामपरीत यादव,बदानी यादव, आलोक, मिट्ठू, रवीन्द्र वर्मा, राजेश वर्मा,वसी अख्तर, सूरज यादव, सुरेश वर्मा, प्रेमचन्द वर्मा मिन्टू यादव, राहुल पटेल, विपिन वर्मा, राधेश्याम दूबे, राधेश्याम वर्मा, अंगद वर्मा,निनकू यादव, विनोद गौड़,सोमई यादव, सुशील गौड़,राम उजागिर वर्मा, डब्लू वर्मा, गुड्डू यादव, अदनान ख़ान,डा०दुर्गा यादव ,अरविन्द यादव , उत्कर्ष वर्मा, राधेश्याम वर्मा, प्रमोद वंशल ,सतीराम वर्मा,ढेकई वर्मा, बृजेश वर्मा,पिन्टू वर्मा,रतन सिंह, विजय पाण्डेय तथा उपस्थित सम्मानित किसान भाई एवं जनता।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---