कृषि विधेयक बिल के विरोध में राष्ट्रीय किसान मोर्चा ने भी शुरू किया प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन …….
1 min readकृषि विधेयक बिल के विरोध में राष्ट्रीय किसान मोर्चा ने भी शुरू किया प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन …….
ग्यारह से 17 जनवरी तक प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों पर जारी रहेगा विरोध धरना प्रदर्शन …..
गरीबों , मजदूरों व सीमांत एवं लघु किसानों के लिए आत्मघाती साबित होगा काला कानून …लालजी गौतम जिलाध्यक्ष
विजय चौधरी /सह संपादक
अम्बेडकरनगर। केंद्र द्वारा थोपे जा रहे कृषि विधेयक कानून का विरोध निरन्तर गति पकड़ती जा रही है ।
विदित हो कृषि विधेयक बिल को लेकर मौजूदा समय में देश की सियासत में भूचाल सा आ गया है । राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलित हो चले किसानों के साथ अब कई संगठन व राजनैतिक दलों ने भी सुर में सुर मिलाना शुरू कर दिये हैंं । इसी क्रम में राष्ट्रीय किसान मोर्चा ने भी अपने पत्ते खोल दियें हैंं और किसान विरोधी बिल के विरोध में प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन शुरू करने का एलान कर दिया है । संगठन के जिलाध्यक्ष लालजी गौतम ने कृषि विधयेक को आत्मघाती बताते हुए कहा कि इसके लागू हो जाने से देश के मजदूर , गरीब , सीमान्त व लघु किसान मुफ़लिसी के कगार पर आ जायेगें । यह कानून देश व जनता दोनों के लिए अहितकर है । इसे अविलम्ब वापस होना ही चाहिए । उन्होंने बताया कि काले कानून के विरोध में ग्यारह जनवरी से प्रदेश जनपद मुख्यालयों से शुरू किया गया धरना प्रदर्शन आगामी 17 जनवरी तक चलता रहेगा ! फिर भी यदि नहीं वापस हुआ तो देश व्यापी जेल भरो आंदोलन किया जायेगा । जिसके लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा , भारतीय विद्यार्थी मोर्चा , इंडियन लीगल प्रोफेशनल , राष्ट्रीय मूल निवासी , महिला संघ , बहुजन मुक्ति पार्टी , बहुजन मुक्ति मोर्चा के साथ मूल निवासी बहुजन समाज सहित अन्य संगठनों का भी समर्थन प्राप्त हो गया है । आज के धरने का शुभारम्भ राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल के नेतृत्व में किया गया । जिनके साथ दर्जनों लोगों ने भी भाग लिया ।