आप लोगों का प्यार दुलार हमें मिला तो हमारा प्रयास होगा कि आपको शिकायत का मौका नही दूँगा: शिव नायक वर्मा
1 min readआप लोगों का प्यार दुलार हमें मिला तो हमारा प्रयास होगा कि आपको शिकायत का मौका नही दूँगा: शिव नायक वर्मा
अम्बेडकरनगर। जब मैं कहीं यह सुनता हूं चुनाव जीतने के बाद नेताजी क्षेत्र में नहीं आए तो हमें बहुत कष्ट होता है। इसीलिए हम यहां चुनाव में मैं वादा नहीं इरादा लेकर आया हूं। इसीलिए मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि चुनाव बाद बसखारी दक्षिणी जिला पंचायत की सीट जनपद अंबेडकरनगर की मॉडल जिला पंचायत क्षेत्र होगा। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव नायक वर्मा ने भाजपा कार्यालय पर पार्टी जनों और स्थानीय लोगों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। श्री वर्मा ने जोर देकर कहा मैं जब 2016 से 2018 तक भारतीय जनता पार्टी का जिला अध्यक्ष रहा तब तक हमारी यही कोशिश होती थी किसी भी कार्यकर्ता या आम जनता का उत्पीड़न ना होने पाए।
आज भी मैं उसी फार्मूले पर कायम हो कायम हूं अगर आप लोगों का प्यार दुलार हमें मिला तो हमारा प्रयास होगा यहां जनता यह कहने लगे प्रत्येक नेता वादाखिलाफी नहीं करता है। बाकी चुनाव का समय है बहुत से लोग क्षेत्र में आएंगे और बड़ी-बड़ी बातें करेंगे लेकिन मेरा मानना है की कथनी करनी में अंतर नहीं होना चाहिए और राजनीति में विश्वास का संकट भी नहीं होना चाहिए। बैठक का संचालन संतलाल निषाद ने किया। जबकि अध्यक्षता प्रदीप राजभर ने की बैठक को पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर शिवपूजन वर्मा आत्मा मौर्य रोहित चौधरी महेंद्र सिंह राजेंद्र निषाद अच्छे लाल गुप्ता आकाश वर्मा दुर्गा प्रसाद तिवारी आदि लोगों ने भी अपने विचार रखे। बैठक की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा पर माल्यार्पण से शुरू हुआ । बैठक में मुख्य रूप से साहिल सोनी डॉक्टर ओम प्रकाश त्रिपाठी महेंद्र जयसवाल महेंद्र वर्मा विकास मोदनवाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी जन मौजूद रहे।