एबीवीपी के जिला संयोजक आकाश पाण्डेय को लगातार तीसरी बार मिली जिम्मेदारी …
1 min readएबीवीपी के जिला संयोजक आकाश पाण्डेय को लगातार तीसरी बार मिली जिम्मेदारी …
एक साधारण कार्यकर्ता को आसाधारण मिले इस सम्मान से अविभूत हुए आकाश पाण्डेय …
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। उन्नाव जिले में हाल में ही सम्पन्न हुए एबीवीपी अवध प्रांत अभ्यास वर्ग में डॉक्टर सर्वेश सिंह ने अम्बेडकरनगर जिला कार्यकारिणी में व्यापक फेरबदल किया गया । जिसमें जनपद अम्बेडकर नगर अन्तर्गत जलालपुर तहसील सेठाकला के मूल निवासी आकाश पाण्डेय को तीसरी बार पुन: जिला संयोजक बनाया गया। इसी कड़ी में जिला प्रमुख डॉ आशीष मिश्रा , मुख्य क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, प्रांत अध्यक्ष डॉ सर्वेश सिंह, प्रांत मंत्री अंकित शुक्ला का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।
जिले के सभी ए बी वी पी कार्यकताओं व समर्थकों ने खुशी का इज़हार करते हुए लगातार तीसरी बार जिला संयोजक आकाश पाण्डेय को बनाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किये । आकाश पाण्डेय ने बताया कि निष्ठावान कार्यकताओं के सहयोग से ही एबीवीपी अवध प्रांत अम्बेडकरनगर पुन: जिला संयोजक जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल पाना सम्भव हो सका है । एक साधारण से कार्यकर्ता को आसाधारण पद की जिम्मेदारी लगातार तीसरी बार मिल पाना आप सभी निष्ठावान सम्मानित लोगों का कदम कदम मिल रहे सहयोग से ही सम्भव हो सका । ए बी वी पी परिवर का हम तहेदिल से सदैव आभारी हूँ और रहूंगा ।