कटेहरी बाजार स्थित निनामपुर रोड बना तालाब, बाजार वासियों ने किया डीएम से निराकरण की मांग
1 min readकटेहरी बाजार स्थित निनामपुर रोड बना तालाब, बाजार वासियों ने किया डीएम से निराकरण की मांग
अम्बेडकरनगर । फोटो मे आप जो देख रहे हैं वह कोई जलाशय नही बल्कि बाजार स्थित नीनामपुर रोड है । यह कच्चा या खडण्जा मार्ग नहीं अपितु डामर युक्त पक्की सडक है । काफी दिनों से लगातार जल भराव से अब वह पक्की सडक न रह कर तालाब का रूप ले चुकी है । सडक के दोनो तरफ दुकानें व आवासीय मकान है । किसी को अपने मकानों तक जाने के लिए उक्त गंदे पानी से हो कर गुजरना पड़ता है । जल भराव से ग्राहकों के न जाने से दुकानदारों के ब्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड रहा है । बर्षा के दिनों में यंहा की स्थित और दयनीय हो जाती है । लेकिन क्षेत्र की जनता द्वारा चुने गए नुमाइंदगे, विकास विभाग से जुड़े हुए अधिकारी हो चाहे जिले के विकास का खाका तैयार करने वाले जनपद स्तर के प्रशासनिक अधिकारी हो किसी को लोगों की समस्या से कोई मतलव नहीं है । जैसे सरकारों की मर्जी वैसे इनके स्तर से भी गड्ढा मुक्त सडकों कीं रिर्पोट भेज कर जन समस्याओं का कागजी निराकरण कर दिया जाता है । जल भराव से पीडित लोगों ने जिलाधिकारी सैमुअल पाल से उक्त समस्या का निराकरण करने हेतु संबधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किए जाने की मांग की है।