लक्ष्य निर्धारित कर पूर्ण मनोयोग से करें अध्ययन : डॉ ओ पी चौधरी
1 min read
रीवा, मध्य प्रदेश (अवधी खबर)।सरदार पटेल संस्थान निराला नगर,रीवा के छात्रावास में अंतःवासी बच्चों को शैक्षिक एवम व्यवसायिक निर्देशन के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन प्रदान करते हुए डॉ ओ पी चौधरी,प्रो.एवम अध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग, संकायाध्यक्ष, कला,मानविकी एवम सामाजिक विज्ञान संकाय तथा राज्यपाल उत्तर प्रदेश द्वारा नामित कार्य परिषद सदस्य,वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय जौनपुर ने लक्ष्य निर्धारित कर पूर्ण मनोयोग पूर्वक अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया। शिक्षा और श्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा ही एक मात्र माध्यम है। लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम पूर्वक अध्ययन करने पर हम कुछ भी बन सकते हैं। हमें सफलता अवश्य ही मिलेगी। परिश्रम पूर्वक एकाग्रचित होकर अध्ययन कर कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं। प्रत्येक बच्चा एक दूसरे से भिन्न है,अलग- अलग अभिरुचियां, अभिवृत्तियां, अभिक्षमताएं, अभियोगायताएं हैं। इसलिए सभी के लिए भिन्न- भिन्न शैक्षिक पाठ्यक्रम तथा व्यवसायिक चयन करना जरूरी है। हमें अपनी क्षमताओं तथा सीमाओं को ध्यान में रखकर अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। एक दूसरे का सहयोग करते हुए अध्ययन करें, सभी मिलजुलकर संस्था के कार्यों में भी सहयोग प्रदान करें। संस्थान के सचिव डॉ उमेश ने भी बच्चों को एक दूसरे का सहयोग करते हुए पढ़ने हेतु प्रेरित किया। प्रदीप पटेल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डा चौधरी से पुनः आगमन हेतु अनुरोध किया। इससे पूर्व डा ओ पी चौधरी ने संस्थान में स्थापित लौहपुरुष की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया और पूरे परिसर का अवलोकन भी किया।
इसके बाद डा चौधरी, डा उमेश पटेल के साथ समाज की होनहार लेखिका तथा नव उद्यमी स्वर्णलता पटेल जी के “दि 3 क्लोवर बफेट एंड रेस्टोरेंट”,न्यू बस स्टैंड,रीवा से मिलकर उनसे समाज के विकास के बारे में विस्तृत वार्ता किया। इस अवसर पर शासकीय आई टी आई की प्रिंसिपल नमिता पटेल भी उपस्थित रही।
डॉ उमेश पटेल
सचिव, सरदार पटेल संस्थान,निराला नगर,रीवा (मध्य प्रदेश)