डॉ सोनेलाल पटेल के नाम पर होगा प्रतापगढ़ का स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय
1 min readडॉ सोनेलाल पटेल के नाम पर होगा प्रतापगढ़ का स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय
सरकार के इस कदम का प्रदेश भर के कमेरा समाज ने स्वागत किया है….
लखनऊ। हमारी भारतीय संस्कृति हमें सिखाती है कि हमारी पहली जिम्मेदारी समाज के प्रति है,दूसरी परिवार के प्रति और तीसरी खुद के प्रति। सामाजिक जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी होती है। चर्चिल ने ठीक ही कहा था कि महानता की कीमत जिम्मेदारी है। आशावान और सकारात्मक सोच के लोग ही समाज में परिवर्तन करते हैं। आपकी सोच आपके गुणों,क्षमता,अभियोग्यता एवम् दक्षता का प्रतिहस्त है।ऐसी ही सकारात्मक और दूरदर्शी सोच के धनी थे – यशकायी डा सोनेलाल पटेल जी जिन्होंने दबे,कुचले,पिछड़े और कमेरा समाज के कल्याण हेतु”अपना दल”की स्थापना कर संघर्ष करते हुए अपनी जान न्योछावर कर दिया। आजीवन अर्जक/कमेरा समाज के भलाई के लिए संघर्षशील रहे। ऐसी ही सोच विरासत में मिली उनकी पुत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल को जिन्होंने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए राजनीति में आने का साहस ही नहीं किया अपितु रोहनियां,वाराणसी से विधान सभा की सदस्य चुनी गईं। 2014 के चुनाव में बीजेपी के सहयोग से एम पी चुनी गई और राजग गठबंधन सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री के दायित्व का निर्वहन किया। और उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव 2017 में अपना दल के 9 विधायकों को जिताकर अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई। सम्प्रति केंद्र सरकार में पुनः राज्य मंत्री के रूप में विद्यमान हैं। श्रीमती अनुप्रिया पटेल की मांग पर जनपद प्रतापगढ़ में,जहां से अपना दल का पहला सदस्य विधान सभा हेतु चुनाव में विजयी हुए,वहां पर राज्य सरकार द्वारा स्थापित राज्य मेडिकल कालेज का नाम “डा सोनेलाल पटेल स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़” किया जाना वास्तव में बहुत ही सुखद अहसास कराने वाला है, और उस महान व्यक्तित्व के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि है। मजलूमों का नेतृत्व करने वाले एक व्यक्ति का ही नहीं बल्कि विचारधारा का सम्मान है। सरकार के इस कदम का प्रदेश भर के कमेरा समाज ने स्वागत किया है और सभी में हर्ष व्याप्त है। चिरकाल तक हमें प्रेरित करता रहेगा।अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस परिसर में डा सोनेलाल पटेल जी की आदमकद प्रतिमा के निर्माण की भी मांग की है और राज्य सरकार के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त किया है।