---Advertisement---

मोदी कैबिनेट में फिर शामिल हुईं मीरजापुर सांसद अनुप्रिया पटेल…..

1 min read

मोदी कैबिनेट में फिर शामिल हुईं मीरजापुर सांसद अनुप्रिया पटेल…..

विजय चौधरी /सह संपादक

---Advertisement---

दिल्ली। केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार आज अपनी बहुप्रतीक्षित कैबिनेट का विस्तार किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में होने वाला यह पहला कैबिनेट विस्तार है । इस कैबिनेट विस्तार में उत्तर प्रदेश के मीरजापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल फिर शामिल हुई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को अपनी कैबिनेट का विस्तार किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में होने वाला यह पहला कैबिनेट विस्तार है । केंद्र में होने वाले इस कैबिनेट विस्तार में उत्तर प्रदेश के मीरजापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल का नाम सुर्खियों में है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार में सबसे युवा मंत्रियों में शुमार थीं।
देश की सोलहवीं लोकसभा में सांसद बनीं अनुप्रिया पटेल के प्रयास से मीरजापुर जनपद को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने चिकित्सा विभाग में काफी बदलाव किया। पिता के निधन के बाद उनकी माता कृष्णा पटेल अपना दल पार्टी की अध्यक्ष बनीं, लेकिन कुछ विवादों के चलते उन्होंने मां से अलग होकर अपना दल (एस) का गठन किया। वर्तमान में वह पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत वर्ष 2012 से वाराणसी के रोहनिया विधानसभा से किया। यहां उन्होंने वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में पीस पार्टी आफ इंडिया और बुंदेलखंड कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था। रोहनिया से वह पहली बार विधानसभा सदस्य के रूप में चुनी गई थीं। इसके बाद राजनैतिक सफर निरंतर आगे बढ़ता चला गया। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में मीरजापुर निर्वाचन क्षेत्र से वह भाजपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ीं और सांसद चुनी गईं। इसके बाद वर्ष 2019 में भाजपा गठबंधन से दोबारा लोकसभा चुनाव लड़कर वह पुन: मीरजापुर से सांसद चुनी गईं।

अनुप्रिया पटेल पिता व अपना दल के संस्थापक डा. सोनेलाल पटेल और माता कृष्णा पटेल की लाडली रही हैं। सांसद अनुप्रिया पटेल का जन्म कानपुर में 28 अप्रैल 1981 को हुआ । इनकी शिक्षा दीक्षा लेडी श्रीराम महिला महाविद्यालय से हुई है। इन्होंने मनोविज्ञान व बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) में मास्टर डिग्री की है। इनका विवाह पूर्व इंजीनियर व वर्तमान एमएलसी आशीष कुमार सिंह पटेल से हुआ है। वर्तमान समय में राजनीति दृष्टि से पटेल वर्ग में इनकी लोकप्रिय छवि बनी हुई है।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---